रुड़की।आज नगर निगम सभागार में भारतीय जनता पार्टी के चल रहे विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत शर को आज रुड़की विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से चर्चा की गई और सम्मान किया गया।
यहां ये बताना भी सामयिक है कि भाजपा का विशेष महाजनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलाया जा रहा है। जिसमें जनता से सीधे संपर्क स्थापित करने विविध कार्यक्रम भाजपा द्वारा किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज रुड़की विधानसभा में केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुये लाभार्थियों का सम्मेलन भाजपा ने आयोजित किया। सम्मेलन में आये लाभार्थियों से योजनाओं से मिले लाभ व उनके जीवन में आये परिवर्तन पर चर्चा की गई। साथ ही सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नौ साल के जनहित में हुये कार्यों व जनता से जुड़ी योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्यकर्ताओं से सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने नौ वर्ष के कार्यकाल में गरीब परिवारों, ग्रामीणों व आमजन के लिए अनेक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हुआ है। भाजपा ज़िला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने बताया कि इस सम्मेलन में केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव कथन किए गए. इन लाभार्थियों ने प्राप्त सुविधाओं के लिए मोदी जी के प्रति आभार भी व्यक्त किया.
इस सम्मेलन में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी,विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा ज़िला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी,ज़िला प्रभारी आदित्य चौहान,पार्षद विवेक चौधरी,श्यामवीर सैनी,पवन तोमर,आदेश सैनी एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।