
रुड़की।आज रुड़की कचहरि में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपनी विधायक निधि से बनवाये हुए कचहरि परिसर में कॉरिडोर के निर्माण कार्य का शिल्न्यास किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने नारियल फोड़कर किया। विधायक ने कहा कि यहां के एडवोवेट और जानता ने कॉरिडोर बनवाने की मांग की थी।इससे पहले एडवोकेट एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा विधायक बत्रा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मौके पर सिकंदर कुमार त्यागी (जनपद न्यायाधीश,रुड़की), श्रीमती रमा पांडेय (अपर जनपद न्यायाधीश), विपुल कुमार वालिया (अध्यक्ष,रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन), चौधरी अनीत कुमार(सचिव,रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन),एवं अन्य वकील मौजूद रहे।