अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून पर नेहरू स्टेडियम में होगा विशाल योग शिविर का आयोजन।कार्यक्रम संयोजक विधायक प्रदीप बत्रा, भारत स्वाभिमान (न्यास) और पतंजलि योग समिति ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

रुड़की।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत स्वाभिमान (न्यास) और पतंजलि योग समिति रुड़की ने 21 जून को 9वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम रुड़की में होने वाले कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम संयोजक विधायक प्रदीप बत्रा की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन रुड़की सिविल लाईनस स्थित होटल में किया गया।इस बैठक में योग दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान रुड़की की नेतृत्व में होने जा रहा है।प्रेस वार्ता का संचालन करते हुए केतन भारद्वाज मीडिया प्रभारी पतंजलि योग समिति एवम भारत स्वाभिमान न्यास (रुड़की) ने बताया कि 21 जून को योग दिवस पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी डॉ.मधुराका सक्सेना का भी मार्गदर्शन प्राप्त होने जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईपीएल क्रिकेट खिलाड़ी आकाश मधवाल होंगे। इस योग दिवस में शहर वासियों को समिति के द्वारा ज्यादा ज्यादा पूछने की अपील की गई है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि योग से होने वाले लाभ की जानकारी जो इस कार्यक्रम से माध्यम से दी जाएगी उसका लाभ उठाएं।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदी बत्रा ने कहा  कि योग मानव जीवन को संपूर्णता प्रदान करते हुए संसार में प्रवृत्ति से निवृत्ति की ओर ले जाता है। योग मानव को एक शुद्ध सात्विक एवं दिव्य स्वरूप प्रदान करता है। योग एक जीवन शैली है जो मानव मात्र के लिए ऋषियों द्वारा प्रदत्त ज्ञान है। यह ऊंच-नीच अमीर गरीब सुखी दुखी सबके लिए एक समान स्वीकार्य है,उन्होंने आगे कहा कि योग एक स्वाभाविक ज्ञान है जो ना तो देश भेद मानता है और ना ही जाति भेद व वर्ग भेद को मान्यता देता है। यह प्राकृतिक रूप से सबके लिए है जो सभी साधकों को एक समान लाभ देता है।

प्रेस वार्ता में सुरेश कुमार, देशबंधु, कटार सिंह, सुरेश पाल फौजी, नरेश कुमार प्रजापति, सुबोध यादव, रजनी कालरा, संजय सैनी, सुरेंद्र रोर, अनिल कुमार गुप्ता, आलोक राज सैनी सहित संस्था से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।