विधायक प्रदीप बत्रा ने सुना पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम,बोले मन की बात एक पर्व बन गया।

रुड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा के नहर किनारे स्थित सेवा केंद्र में विधायक प्रदी बत्रा ने भाजपा नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 102वीं कड़ी को सुना. कार्यक्रम को सुनने के लिए विधायक बत्रा के कैम्प कार्यालय में ही इसकी व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर भाजपा के  विधायक और नेताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की 102 भी कड़ी को सुना. कार्यक्रम के शुरू होने से पूर्व ही भाजपा के सभी कार्यकर्ता स्थल पर जमा होना शुरू हो गए थे और जैसे ही कार्यक्रम आरंभ हुआ सभी ने ध्यान पूर्वक प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना. इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जन भागीदारी, सेवा भाव से होने वाले सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया है. उन्होंने भारत को 2025 तक ‘टीबी मुक्त भारत’ बनाने के संकल्प को दोहराया है. विधायक बत्रा ने कहा कि पीएम मोदी ने नैनीताल निवासी और निक्षय मित्र दीकर सिंह मेवाड़ी का उल्लेख किया. जिन्होंने टीबी मुक्त भारत के संकल्पों को पूरा करने के मकसद से टीबी के 6 मरीजों को गोद लिया है.

बता दें कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 102वां एपिसोड था. इस बार पीएम मोदी ने एक हफ्ते पहले ही मन की बात के जरिए लोगों को संबोधित किया. इसकी वजह भी पीएम मोदी ने बताई. पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि वे अगले हफ्ते अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं. ऐसे में वहां का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है. इसलिए एक हफ्ते पहले मन की बात के जरिए जनता को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में चक्रवात बिरपजॉय, जलवायु परिवर्तन, कृषि, कला, संस्कृति और स्वास्थ्य सभी विषयों को शामिल किया.

पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में हर बार कुछ नया पेश करते हैं, ताकि समाज को उसकी जानकारी मिल सके. उन्होंने चक्रवात बिरपजॉय से निपटने के लिए कच्छ के लोगों को याद किया. उन्होंने कहा कि देश के पश्चिमी हिस्से में बड़ा चक्रवात आया. तेज हवाएं, भारी बारिश ने कच्छ में भारी तबाही मचाई है, लेकिन कच्छ के लोगों ने जिस साहस और तैयारी के साथ खतरनाक चक्रवात का मुकाबला किया, वो काफी अभूतपूर्व है.