रुड़की। बीजेपी के 30 जून तक चलने वाले महा संपर्क अभियान के तहत प्रदेशभर में अलग-अलग कार्यक्रम होने हैं, जिसमें टिफिन बैठक (Tiffin Par Charcha) बेहद खास है, इसके जरिए वरिष्ठ नेता के साथ बातचीत भी हो रही है।भारतीय जनता पार्टी के महा-जनसंपर्क अभियान के विकास तीर्थ कार्यक्रम के तहत टिफ़िन बैठक का आयोजन लक्सर रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में किया गया।आज राजकीय मेडिकल कॉलेज,लक्सर रोड पर टिफ़िन बैठक का आयोजन किया गया जिसमे हरिद्वार सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा०रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक प्रदीप बत्रा,राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी,एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस बैठक में सांसद,विधायक एक सामान्य पार्टी के कार्यकर्ता की तरह नजर आए. वो खुद अपना टिफिन लेकर पहुंचे और उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की और पदाधिकारियों की बातों को भी गौर से सुना.बीजेपी का कहना है कि ये टिफिन बैठक पार्टी में पहले भी होती रही है, इसके जरिए पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बातों को सुना जाता है साथ ही साथ उनसे सुझाव भी लिया जाता है. इसमें सब लोग अपने अपने घर से टिफिन लेकर आते हैं और फिर सामूहिक रूप से एक दूसरे के टिफिन से भोजन करते हैं।टिफ़िन बैठक के दौरान सांसद निशंक ने कहा कि सेवा, सुशासन और ग़रीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के पर बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनायो की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में प्रत्येक जनमानस को सीधा लाभ पहुँचाया जा रहा है।
इस अवसर पर हरिद्वार सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डा०रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक प्रदीप बत्रा,राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी,रुड़की ज़िला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,विधायक मदन कौशिक,आदेश चौहान,पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द,सुरेश राठौर,संजय गुप्ता,देशराज कर्णवाल,आदेश सैनी,अरविंद गौतम,ज़िला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,नगर पंचायत अध्यक्ष झबरेड़ा मानवेंद्र सिंह चौधरी,सावित्री मंगला,पूर्व ज़िला पंचायत अधक्ष राजेंद्र चौधरी,एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।