हरिद्वार में व्यापारी सम्मेलन का हुआ आयोजन:भाजपा के सेवा सुशासन, गरीब कल्याण के तहत केंद्र सरकार की गिनाई उपलब्धियां।मुख्यमंत्री धामी,विधायक प्रदीप बत्रा रहे मौजूद।

हरिद्वार।हरिद्वार में ऋषिकुल ऑडिटोरियम में भाजपा ने महाजनसंपर्क अभियान के तहत व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूर्ण होने पर केंद्र की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य व उपलब्धियां गिनाई गई।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

केंद्र व प्रदेश सरकार की गिनाई गई उपलब्धियां

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल में हुए विकास कार्य एवं राज्य सरकार में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को गिनाया। व्यापारियों के हित में केंद्र सरकार द्वारा एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया। वहीं उन्होंने कहा कि सेवा से संगठन संपर्क से समर्थन ही भाजपा का उद्देश्य है। भाजपा के राज में व्यापारी सुरक्षित है। भाजपा सांसद डा०रमेश पोखरियाल निशंक ने भी केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

सांसद निशंक ने कहा कि व्यापारी आज भाजपा राज में सुरक्षित है सरकार द्वारा अनेक नीतियाँ व्यापारी भाइयों के पक्ष में बनायी गई है जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है । केंद्र एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में आज बहन बेटियां सुरक्षित हैं।

ये रहे मौजूद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,सांसद डा०रमेश पोखरियाल निशंक,मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल,विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक मदन कौशिक,विधायक आदेश चौहान,विधायक बृजभूषण गैरोला,विधायक विनोद चमोली,अनिल गोयल,ज़िलाअध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल,पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन,आदेश सैनी शोभाराम प्रजापति,अरविंद गौतम,सौरभ सिंघल,सुभाष चंद्,रवींद्र राणा,सिद्धार्थ अग्रवाल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *