रूड़की।एकादशी के उपलक्ष्य में जादूगर रोड स्थित श्री सत्य साईं सेवा सेंटर के बाहर श्रद्धालुओं ने छबील लगाई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने राहगीरों को ठंडा व मीठा पानी पिलाया। कई जगह प्रसाद भी बांटा गया।
श्रद्धालुओं द्वारा पहले भगवान की पूजा अर्चना की गयी । इसके बाद मीठे व ठंडे पानी की छबील लगाई गई।आपको बता दें कि हिदू धर्म में निर्जला एकादशी व्रत का बहुत महत्व है। वर्ष में 24 एकादशी आती हैं। जेष्ठ शुक्ल की निर्जल एकादशी ज्यादा फलदायी है।
इस अवसर पर श्री सत्यसाँई सेवा समिति रूड़की के अध्यक्ष श्री मुंशी राम अरोड़ा,प्रदीप भंडारी,श्रीमति संतोष आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे ।