रुड़की।उत्तराखंड के लिए गुरुवार यानी आज बड़ा दिन रहा। पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को पहली और देश की 17वी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की सौगत दी। देहरादून से दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल के बीच शुरू वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज पीएम मोदी ने सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी का ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया। इसके साथ ही उत्तराखंड को अपनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई। मंगलवार को आठ कोच वाली इस ट्रेन का सफल ट्रायल पूरा हो चुका था। Vande Bharat Express Train के किराए और शेड्यूल को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है।
देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बुधवार को संचालन नहीं होगा। यानी ये ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। बताया जा रहा है कि आनंद विहार से देहरादून की दूरी पौने पांच घंटे में पूरी हो जाएगी। इस ट्रेन के पांच स्टॉप होंगे, जिसमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत मेरठ भी शामिल है। ट्रेन की रफ्तार अधिकतम 110 किमी और औसत रफ्तार 63.41 किमी होगी।
देश की 17 वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार यानी आज दोपहर क़रीब 1:30 बजे रुड़की स्टेशन पहुंची। यहां विधायक प्रदीप बत्रा,राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, समेत अनेक पार्टी पदाधिकारियों ने ट्रेन का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश की शान वन्दे भारत ट्रेन की सौग़ात आज उत्तराखण्ड को मिल रही है ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है,इस ट्रेन के चलने से आम जानता को बहुत कम समय मैं और सुविधा से सुसज्जित ये रेलगाड़ी से जानता कम समय में दिल्ली देहरादून पहुँच पायेंगे। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें विधायक व अन्य पदाधिकारियों ने लोगों को कचरा आदि सिर्फ़ कूड़ेदान में डालने हेतु लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की।