रुड़की। भाजपा मंडल महामंत्री, व्यापारी नेता तथा विधायक प्रतिनिधि भारत कपूर द्वारा जनहित मे महानिदेशक स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण उत्तराखंड देहरादून को की गई झोलाछाप अप्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन को लेकर की गई शिकायत को महानिदेशक महोदय ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए सचिव पैरामेडिकल काउंसिल देहरादून को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा है गौरतलब है की उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल अधिनियम की धारा 36 के अनुसार केवल रजिस्टर्ड टेक्नीशियन ही पैथोलॉजी ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर खोल सकते है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर सैटर के बाहर लिखना अनिवार्य होता है ऐसा न करने पर दो साल का कारावास और बीस हज़ार के जुर्माने का प्रावधान है लेकिन दुर्भाग्यवश नकली सर्टिफिकेटो के आधार पर बिना रजिस्ट्रेशन के सैकड़ो ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर और पैथलैब्स हर गली मुहल्ले मे खुल गए है जो जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रहै है।