रुड़की।आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के दौरे पर रहे। दोपहर तीन बजे इंद्रलोक फेज २ रोशनाबाद पहुँचे जहां उन्होंने हरिद्वार (Haridwar) रुड़की विकास प्राधिकरण के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रोशनाबाद में इंद्रलोक फेज 2 में बनाए गए 528 फ्लैट की चाभी इनके लाभार्थियों को सौंपी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल,सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक प्रदीप बत्रा,मदन कौशिक,आदेश चौहान,डी एम विनय शंकर पांडेय,संजय गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा कि पीएम नरेद्र मोदी ने जब से कार्यकाल संभाला है कि उन्होंने देश के ऐसे लोगों की चिंता की जिनके पास मकान नहीं है, जिनके घरों में घरेलू गैंस सिलेंडर नहीं है, जिनको स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 2400 मकान जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में इस योजना के तहत 20,000 से भी ज्यादा मकान बन रहे हैं, जो भी पात्र उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा गौर करने वाली बात ये है कि PM आवास योजना के तहत गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को सरकार आवास मुहैया करवाती है। देशभर में आजादी के 70 से अधिक साल बीत जाने के बाद भी कई आर्थिक रूप से और सामाजिक वंचनाओं का शिकार हुए लोग बेघर हैं। लाखो लोगों के पास रहने को कोई घर नहीं, सिर ढकने को कोई छत नहीं है। लेकिन पीएम आवास योजना के जरिए मोदी सरकार उन तमाम आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित लोगों को आवास प्रदान कर रही है। जिससे वो एक गरिमामयी जीवन व्यतीत कर अपने भविष्य में मूलभूत सुधार ला सकें।
आपको बता दें प्राधिकरण द्वारा महज डेढ़ साल में ही यह फ्लैट बनवाकर तैयार किए गए हैं. लाटरी के माध्यम से इनका आवंटन किया गया है. इसके अलावा सीएम धामी ने यहां 465 करोड़ की करीब 12 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।