रुड़की। आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने जीएसटी के संयुक्त आयुक्त अजय सिंह से रुड़की में स्थित राज्य कर विभाग के कार्यालय में भेंट की.
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने एक व्यापार मंडल के द्वारा व्यापारियों के बीच व समाचार पत्रों में उनके द्वारा फैलाई गई गलत जानकारी के विषय में संयुक्त आयुक्त को अवगत कराया और बताया प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड द्वारा जो 16 मई 2023 से 15 जुलाई 2023 तक विभाग द्वारा ड्राइव फेक/ गलत रजिस्ट्रेशन के विरुद्ध चलना है के बारे में जनचेतना मैसेज के द्वारा अवगत कराया गया था इस मैसेज को संयुक्त आयुक्त द्वारा भी ठीक बताया गया तथा यह एक पंजीकृत व्यापारी के लिए आवश्यक है अन्यथा जुर्माने की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. भविष्य में जीएसटी अधिकारी इस अवधि मैं जांच करेंगे सही कारोबार करने वाले व्यापारियों को बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए अपना पंजीयन अपने दुकान के बोर्ड पर प्रदर्शित करना चाहिए।
आज की बैठक में सब कुछ साफ हो गया आम व्यापारी को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है जो व्यापारी गलत कार्य कर रहे हैं उन्हीं को दंडित किया जाएगा।
इस अवसर पर अजय गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष, नवीन गुलाटी प्रदेश महामंत्री, विजय भारद्वाज, रामगोपाल कंसल संयोजक, धीर सिंह महानगर अध्यक्ष, भरत कपूर नगर प्रभारी, अनुज अग्रवाल जिलाध्यक्ष, रतन अग्रवाल जिला महामंत्री, आकाश गोयल, विक्रांत जैन, सुबोध अग्रवाल, अंकित कालरा, उमेश सिंघल, राहुल अग्रवाल, विजय गोयल आदि व्यापारी उपस्थित रहे प्रेम प्रताप शुक्ला डिप्टी कमिश्नर, विजय कुमार डिप्टी कमिश्नर, तारकेश्वर मिश्रा डिप्टी कमिश्नर उपस्थित रहे।