भाजपा ओबीसी मोर्चा ज़िला रुड़की कार्यसमिति का हुआ आयोजन।डबल इंजन सरकार ने ओबीसी सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया : विधायक प्रदीप बत्रा

रुड़की।भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला रुड़की कार्यसमिति का दिल्ली रोड स्थित होटल में आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी,विधायक प्रदीप बत्रा समेत अन्य बड़े नेता शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी,विधायक प्रदीप बत्रा रहे।

 

रुड़की ज़िले की सभी विधानससभा क्षेत्रों के लोगों ने इस सम्मेलन में प्रतिभाग किया।कार्यसमिति में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया और भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियों को बताया गया।इसके साथ ही ओबीसी समाज के लिए लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई।विधायक बत्रा ने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा, ज़िला रुड़की  को इस कार्यक्रम के सफलता पूर्ण आयोजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ओबीसी वर्ग के बहुमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।आज ‘राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग’ के माध्यम से ओबीसी भाईयों की चिंता करना, उनके समाज के गौरवमय इतिहास को ध्यान में रखते हुए उनको स्थान दिलाना और उनकी रक्षा करने का काम भाजपा कर रही है।

कार्यसमिति में भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला रुड़की के अध्यक्ष अनुज सैनी,ज़िला पंचायत सदस्य रहीं रानी देवयानी,आदेश सैनी आदि समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *