
रुड़की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 वें संस्करण को प्रदेशभर में भाजपा उत्तराखंड की ओर से तैयारी की गई।रुड़की की बात करें तो जगह जगह पीएम मोदी के मन की बात सुनने के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए।विधायक प्रदी बत्रा ने सेवा केंद्र पर सभी लोगों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।वहीं गणेशपुर में बूथ संख्या 30 (गणेशपुर) में बड़ी संख्या में उपस्थित रुड़की निवासियों और रुड़की भाजपा परिवार के सदस्यों के साथ यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के ऐतिहासिक 100वे संस्करण को सुना।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की मन की बात के जरिए पीएम मोदी देशवासियों को आपस में जोड़ने का काम करते हैं।इसमें राजनैतिक चर्चा के बजाए आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, कृषि कल्याणकारी योजनाओं पर भारत के लोगों की विशेषताओं को उजागर किया जाता है।उन्होंने कहा मोदी जी के मन कि बात सुनने से हमेशा ही एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है ।आपको बता दें 3 अक्टूबर 2014 से शुरू हुआ मन की बात कार्यक्रम का आज अपना 100वां एपिसोड पूरा हुआ। इस 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए खास तैयारियां की गई थी। इस एपिसोड का लाइव प्रसारण देशभर में 4 लाख सेंटरों में हुआ। पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए बीजेपी ने भी खास तैयारी की थी। सांसद, विधायक, मंत्री सब अपने क्षेत्रों में लोगों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे थे।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,ज़िला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी,प्रदीप चौधरी,एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।