रुड़की।चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए हैलीपैड निरीक्षण के दौरान अपने प्राण गँवाने वाले रुड़की निवासी यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी के पिता के साथ नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ भेंट की ,
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री धामी से आग्रह किया कि राज्य सेवा में सदैव समर्पित रहने वाले अमित सैनी को सेवा के दौरान उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए सर्वोच्च राजकीय सम्मान से अलंकृत किया जाए….
इस अवसर पर अनुज सैनी (जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा) भी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ धाम मे रविवार को हेलीपैड का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां वह हेली से उतरने के दौरान हेलीकॉप्टर के पंखे से टकरा गये जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हेलीकॉप्टर की चपेट में आ से उनकी मौत हो गई।
वहीं हासदे की जांच की जिम्मेदारी एसपी रुद्रप्रयाग को सौपी गई है। साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बता दे कि यह दुर्घटना क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर से हुई है।