रूड़की।आज श्री सत्य साँई सेंटर जादूगर रोड पर महिला कल्याण परियोजना के तहत 24 वा सिलाई बैच में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएँ व बालिकाओं को सिलाई मशीन वितरित की गयी।इस अवसर पर मेहनती महिलाओं को श्री सत्य साईं समिति की ओर से सिलाई मशीन,सूट,व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे। उन्होंने महिलाओं को सम्मानित करते हुए कहा की आज की महिलाएँ स्वरोज़गार में विश्वास रखती हैं आज की महिला किसी पे निर्भर नहीं है श्री सत्य साँई समिति ऐसी महिलाओं को आगे भड़ाने का प्रयास करता आया है। उन्होंने कहा हम अपने जीवन में जितने ज़्यादा से ज़्यादा हो सके व्यक्तियों की मद्द करें। ईश्वर को पाने का एक मात्र रास्ता है दूसरे की दुःख सुख में मद्द करना।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,श्री मुंशी राम अरोड़ा,प्रदीप भंडारी,श्रीमति संतोष,समाजसेविका मनीषा बत्रा समेत सभी भक्तजन मौजूद रहे।