रुड़की।आज सिविल लाईनस स्थित होटल में भाजपा महिला मोर्चा ज़िला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी का किया गया।सांसद रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक प्रदीप बत्रा,महिला मोर्चा ज़िला प्रभारी बिमला नैथानी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। महिला मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।जिसमें वक्ताओं ने आगामी चुनावों में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण बताया और एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने की बात कही।
भाजपा सांसद डा०रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा हमारी माताएँ और बहने पार्टी की रीढ़ हैं और संगठन की मजबूती में तो इनका योगदान है ही साथ ही आगामी निकाय और 2024 लोकसभा चुनावों में भी केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि जिम्मेदारी मिली है मजबूती के साथ काम करें अच्छे आचरण और व्यवहार के साथ लोगों से मिलें और उनके ऊपर अपनी छाप छोड़े,कहा कि आगामी कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भागीदारी करने के लिए पदाधिकारी तैयार रहे।इस दौरान प्रतिभा चौहान ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि महिला मोर्चा की टीम लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी कर ले। घर-घर जाकर महिलाओं को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही से अवगत कराए।
इस अवसर पर महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष प्रतिभा चौहान,उपाध्यक्ष प्रेमलता, सावित्री मंगला, हेमलता, ममता मित्तल और पुष्पा बुडाकोटी,ज़िला महामंत्री हेमा बिष्ट और ममता राणा,ज़िला मंत्री प्रिया सैनी,आशा धस्माना, सरला सैनी और रितु सैनी,कोषाध्यक्ष चंद्रकांता भास्कर आदि लोग मौजूद रहे।