रुड़की।भारतीय जनता पार्टी (bjp) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. भाजपा आज दुनिया की बड़ी पार्टी होने की उपलब्धि हासिल कर चुकी है. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. रुड़की में भी स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यक्रम आयोजित कर रही है. भाजपा ज़िला कार्यालय में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार,विधायक प्रदीप बत्रा,ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने ध्वजारोहण किया। वहीं रामनगर स्थित भाजपा मण्डल महामंत्री भारत कपूर के आवास पर भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसके अलावा सिविल लाईनस में बाज़ार से होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें जगह जगह सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं के दुकान पर भी भाजपा का झंडा लगाया गया।इस अवसर पर ज़िला महामंत्री प्रवीण सिंधु,अरविंद गौतम,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी मौजूद रहे।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सबसे पहले सुबह अपने आवास पर भाजपा के झंडे का ध्वजारोहण किया। भाजपा स्थापना दिवस पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा, आज हनुमान जयंती का शुभ अवसर है. कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन भी मिला. यह अवसर भाजपा की यात्रा को दर्शाता है जो जनसंघ की यात्रा शुरू की गई. 1951 में जनसंघ, 1977 में जनता पार्टी, फिर 1980 में भाजपा की स्थापना हुई. आज देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में 18 करोड़ सदस्य हैं. अटल बिहारी वाजपई के मार्गदर्शन में भाजपा ने उत्तराखंड का निर्माण किया. इस राजनीतिक दल के होने का हम गर्व महसूस करते हैं.
वहीं आपको बता दें स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर झंडा फहराया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली देशभर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. पीएम ने एक बार फिर परिवारवाद और वंशवाद को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. मोदी ने कहा, भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है. बीजेपी की नीति सर्वजन का हित करने वाली है.
पीएम मोदी ने कहा, जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे. इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है.