रूड़की।महाअष्टमी के पावन मौके पर आज घरों में श्रद्धापूर्वक माता के भगतों की ओर से कन्या पूजन किया गया।वहीं नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज घर में कन्या पूजन कर माता का आशीर्वाद लिया। इससे पहले चैत्र नवरात्रे शुरु होने पर लोगों ने अपने घरों में माता रानी की अखंड ज्योति जगाई और 8 दिनों तक माता रानी की पूजा अर्चना की उपवास रखे। आपको बता दें नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. मां गौरी पवित्रता और शांति की प्रतीक हैं महा अष्टमी पर मां दुर्गा की नौ शक्तियों का आह्वान किया जाता है. अष्टमी की पूजा के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं इस दिन लोग कन्याओं को भी पूजा करते हैं.आज अष्टमी के पावन मौके पर भक्तों ने अपने घरों में कन्याओं को आमंत्रित कर पूजा की और उन्हें हलवा पूरी चने के प्रशाद का भोग लगाकर 8 दिनों से चल रहे उपवास के विराम दिया।