समर्पण जनकल्याण संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया शुभारम्भ।

रूड़की। आज देश भर में शहीद दिवस मनाया जा रहा है। शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी को याद किया जा रहा है।वहीं समर्पण जनकल्याण संगठन द्वारा रुड़की आर्य उपवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया,जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई धर्म नहीं है।रक्तदान के क्षेत्र में हमेशा ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले युवाओं ने रक्तदान कर समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

 

उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में रक्त एकत्रित कर आयोजन कर्ताओं ने अधिकांश लोगों को जीवन दान देने का पुण्य कार्य किया है।हम सभी का कर्तव्य है कि समय-समय पर रक्तदान कर स्वास्थ्य का संतुलन बनाए रखने में अपना योगदान दें।रक्तदान शिविर में लगभग साठ यूनिट रक्त कोष किया गया।इस अवसर पर पार्षद राकेश गर्ग, नरेश यादव,प्रदीप गोयल,शशिकांत अग्रवाल,सचिन शर्मा,संदीप गोयलक,अरुण कोहली, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।आयोजन कर्ताओं द्वारा विधायक प्रदीप बत्रा को गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया गया तथा रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट वितरित किया गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *