
रुड़की।कल जादूगर रोड स्थित श्री सत्य साँई मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर महाआरती का आयोजन किया गया। नवसंवत्सर के साथ चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर भक्तजनों ने कहा कि माँ अंबे की कृपा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे। शक्ति स्वरूपा माता जगदंबा की अनुकंपा से सभी का जीवन सुख, शांति एवं आरोग्यता से परिपूर्ण हो।भारतीय सनातन परंपरा में किसी भी शुभ कार्य के प्रारम्भ में संकल्प लेने का विधान रहता है। शक्ति के अनुष्ठान का यह पर्व रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित करने वाला हो, इसका हमें संकल्प लेना होगा। यह पर्व हमें नवीन उत्साह के साथ देश व समाज की सेवा की भी प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में चैत्र नवरात्र को नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाया।
इस अवसर पर श्री मुंशी राम अरोड़ा जी,प्रदीप भंडारी,डॉ बुग्गा,विशाल,केकेगिरी,डीएन गुप्ता,प्रीतम चाँदना,बलबीर सिंह सेली आदि लोग उपस्थित रहे।