रुड़की।ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैण चमोली में वित्त मंत्री के द्वारा बजट पास किया गया जिसका रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने बजट की तारीफ की और कहा कि बजट आम जनता को नज़र में रखकर तैयार किया गया। बजट सत्र के दौरान आज विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा तारांकित प्रश्न के रूप में स्वास्थ्य मंत्री से प्रश्न पुछा गया कि जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत राजकीय उप जिला चिकित्सालय रूड़की क्षेत्र के जनसंख्या घनत्व को दृष्टिगत रखते हुए सरकार चिकित्साल में जच्चा-बच्चा केन्द्र को मदर एण्ड चाईल्ड हॉस्पिटल के रूप में उच्चीकरण के साथ सम्बन्धित चिकित्सकों को तैनात करने की कोई योजना बनाई जा रही है।इसके अतिरिक्त रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा राजकीय उप जिला चिकित्सालय रूड़की को मेडिकल कॉलेज बनाने की भी कोई योजना बनाई जा रही है। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने उक्त लोक महत्व के प्रश्न को सदन के पटल पर रखकर कार्यवाही करने हेतु मांग की गई।