
रुड़की।भराड़ीसैंण विधानसभा में आज धामी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया गया। इस वर्ष के लिए 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया, जिसमें रोजगार, पर्यटन, निवेश सहित सभी वर्गो का विशेष ध्यान दिया गया है।
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अमृत काल का यह प्रथम बजट केन्द्र सरकार की प्रेरणा से हमने केन्द्रीय बजट में निर्दिष्ट “सप्तर्षि” से स्वयं को सम्बद्ध किया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आजादी के 100 वी वर्षगांठ में राष्ट्र को अग्रणी राष्ट्र के रूप में प्रतिस्थापित करने की यात्रा में यह बजट हमारी भूमिका का निर्धारक है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म को आत्मसात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों के भारत को बनाने के लिए एक अग्रणी राज्य के रूप में अपनी सक्रिय सहभागिता के लिए तैयार हैं।
विधायक बत्रा ने कहा उत्तराखण्ड को “सशक्त उत्तराखण्ड” बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को इस अभूतपूर्ण परिवेश से शक्ति मिलती है यात्रा प्रारम्भ हो चुकी है, हम विकास के चक्र को गति प्रदान कर रहे हैं। विधायक बत्रा ने कहा गत वर्ष के सपेक्ष इस वर्ष 18.05 प्रतिशत की बजट में वृद्धि की गई है।
विधायक बत्रा ने कह केन्द्र सरकार की प्रेरणा से हमने केन्द्रीय बजट में निर्दिष्ट “सप्तर्षि” से स्वयं को सम्बद्ध किया है तथा समावेशी विकास, आखिरी व्यक्ति तक पहुंच और वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे का विकास, निवेश क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति एवं वित्तीय क्षेत्र को वक्त का तकाजा मानते हुए तद्नरूप आवश्यक नीतिगत परिवर्तन व बजटीय प्रावधान करने को प्राथमिकता दी है।
विधायक बत्रा ने कहा बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह समावेशी बजट सशक्त उत्तराखंड 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा मे अहम भूमिका निभाएगा।