रुड़की। बजट सत्र में रुड़की विधायक ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। जहां उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर शायराना अंदाज में हमला बोला वहीं राज्यपाल के अभिभाषण के बिंदुओं की अच्छाई को सदन में रखा।उत्तराखंड का विधानसभा सत्र गैरसैण में चल रहा है इस सत्र में बोलते हुए विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए अभिभाषण की अनेको अच्छाइयों ओर उसमे मौजूद महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने विचार रखते हुए राज्य सरकार के द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा विपक्ष द्वारा केवल सदन में हंगामा करने के इरादे पर टिप्पणी करते हुए इसकी निंदा की।विधायक के द्वारा अनोखे शायराना अंदाज में विपक्ष पर हमला किया गया जिसमें राहुल गांधी द्वारा विदेश में जाकर भारतीय लोकतंत्र के खतरे के ऊपर बोलने की भी निंदा की ओर विपक्ष पर प्रहार किया एवं कहा कि कांग्रेस सरकारों ने अपने शासन काल केवल बाते की ओर कुछ नही इसलिए प्रदेश की जनता ने दोबारा भाजपा के ऊपर भरोसा जताते है हमे सत्ता में लायी।
भारी हंगामे के बीच माननीय विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी के द्वारा अपनी बात को पूरे जोरों शोरों से रखा जिसका विधानमंडल दल ने तालीयां बजाकर स्वागत किया। इसके अतिरिक्त विधायक जी के द्वारा प्रदेश में युद्ध स्तर पर चल रहे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन, महिला आरक्षण विधेयक एवं भारत के सबसे कठोर नकल विरोधी कानून आदि के बारे में सदन के पटल पर अपनी बात को रखा ओर जमकर अपनी सरकार की तारीफ की।
विधायक ने प्रधानमंत्री की यह शायरी पढ़ी….
जहाँ पवन बहे संकल्प लिए
जहां पर्वत गर्व सिखाते हैं
जहां ऊंचे नीचे सब रस्ते
बस भक्ति के सुर में गाते हैं उस देवभूमि के ध्यान से ही
उस देवभूमि के ध्यान से ही
मैं सदा धन्य हो जाता हू
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं मैं तुम कोशिश लगाता हूं बोलकर अपनी वाणी को विराम दिया।