रुड़की। कल रात्रि श्री श्याम सेवा मंडल लालकुर्ती द्वारा फाग उत्सव आयोजित किया गया। आयोजन में श्री खाटू श्याम जी के दर्शन ,पूजन और भजन का कार्यक्रम हुआ।नगर विधायक प्रदीप बत्रा,समाजसेविका मनीषा बत्रा ने बाबा खाटू वाले के दिव्य दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।उन्होंने कहा बाबा खाटू वाले की दिव्य कृपा सभी पर बनी रहे यह प्रार्थना है ।भजन गायक ने श्याम बाबा के विभिन्न भजनों के माध्यम से देर रात्रि तक श्रद्धालुओं को बांधे रखा। बाबा का दरबार सजाया। ‘बाबा श्याम के दरबार मची रे होली रे, धमाल गीत पर फूलों की होली भी खेली गई। कार्यक्रम में श्याम बाबा के गगनभेदी जयकारों की गूंज रही। कार्यक्रम में गाये भजन ‘खाटू वाले श्याम धणी मुझे तेरा सहारा है, ‘सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये हैं सहित बाबा के विभिन्न भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में मत्था टेका। इसके बाद बाबा को छप्पन भोग के प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।