हरिद्वार।पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की आज बैठक ली. हरिद्वार के सीसीआर भवन में आयोजित हुई बैठक। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा हरिद्वार में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।इस दौरान सांसद निशंक ने कहा कि हरिद्वार जिला केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में अव्वल स्थान पर है. हरिद्वार में सफाई व्यवस्था बनाने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें जिला स्तर के अधिकारी शामिल होंगे. सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि आज विकास समन्वय अगस्त क्रान्ति भवन (मेला नियंत्रण कक्ष- CCR) हरिद्वार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा” जिला हरिद्वार की बैठक ली. बैठक में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की, जिसमें विभिन्न स्तर पर लंबित योजनाओं के समयबद्ध किर्यान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस अवसर पर इस अवसर पर रुड़की विधानसभा से विधायक प्रदीप बत्रा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह (किरण सिंह),राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी,, जिला अधिकारी हरिद्वार डॉ विनय शंकर पाण्डेय , रानीपुर विधानसभा से विधायक आदेश चौहान,हरिद्वार जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, विधायकगण, वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं जिले के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।