हरिद्वार।हरिद्वार में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. ये प्रतियोगिता ऑल इंडिया इन्विटेशन बास्केटबॉल टूर्नामेंट मेंस के नाम से आयोजित हो रहा है. हालांकि, ये जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के तत्वावधान में शुरू हुआ है, लेकिन कार्यक्रम में देश भर की 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. जिसमे कोलकत्ता, एयरफोर्स, आर्मी, रेलवे, ONGC और चंडीगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों से कई टीमें पहुंची हैं. आयोजकों ने सभी तैयारियां भी बेहद शानदार तरीके से की है,
हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में ये तीन दिवसीय टूर्नामेंट कितनी बड़ी तैयारी के साथ हुआ है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पहले दिन उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई बड़े लोग शामिल रहे.
इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के समापन के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी,विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक मदन कौशिक,पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द भी शामिल हुए.
मौजूदा समय में उत्तराखंड पुलिस की बास्केटबॉल टीम है, लेकिन वो भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर रही है. इस बारे में जानकारी लेने पर पता चला है की टीम समय समय पर मैच तो खेलती है, लेकिन फिलहाल टीम के मेंबर अलग-अलग जगह पर ड्यूटी में तैनात हैं. इस लिए कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पाएं है. हालांकि, पुलिस के स्पोर्ट सेल से जुड़े लोग कहते है कि उनके पास कोई टूर्नामेंट की जानकारी ही नहीं थी.
आल इंडिया इन्विटेशन बास्केटबॉल मेन्स टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच ओएनजीसी और चंडीगढ़ के बीच खेला गया। ओएनजीसी 85-78 से जीत हासिल की। ओएनजीसी के मानिक ने सर्वाधिक 36 अंक प्राप्त किए। दूसरा मैच ईस्टर्न रेलवे कोलकाता और ग्रीन आर्मी के बीच खेला गया। 101-78 स्कोर के साथ ग्रीन आर्मी ने जीत हासिल की। नल्ला गुरु ने 42 अंक प्राप्त किए। तीसरा मैच इंडियन एयर फोर्स और रेड आर्मी के बीच खेला गया। 97-88 के अंतर से इंडियन एयर फोर्स ने जीत हासिल की। इंडियन एयर फोर्स के जोगेंद्र 43 अंक हासिल किए।
इसके पूर्व प्रतियोगिता के शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक व पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओ से जहां स्थानीय खिलाडि़यों को प्लेटफॉर्म मिलता है और खिलाड़ी कुछ ना कुछ नया सीखते है तो वहीं प्रदेश की भी ब्रांडिंग होती है। सरकार का हमेशा यह प्रयास रहता है कि सरकार और प्रदेश की विभिन्न खेल एसोसिएशन प्रदेश में ऐसी प्रतियोगिताएं करते रहें, ताकि खिलाडि़यों को मौका मिलता रहे।इस तरह की प्रतियोगिता से शहर की गरिमा बढ़ती है और खिलाडि़यों को नए मौके ओर ओर प्रेरणा मिलती है ओर युवाओं की प्रेरणा जगाने के लिए ऐसे प्रयास सराहनीय है।