भाजपा ओबीसी मोर्चा की ओर से प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन- सीएम धामी,सांसद निशंक,विधायक बत्रा ने किया प्रतिभाग।

हरिद्वार।भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला रुड़की एवम हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से प्रबुद्धजन सम्मेलन का हरिद्वार स्थित ऋषिकुल सभागार में आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के लक्ष्मण और विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉक्टर बी एल वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे।

रुड़की और हरिद्वार जिले की सभी विधानससभा क्षेत्रों के लोगों ने इस सम्मेलन में प्रतिभाग किया।प्रबुद्धजन सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियों को बताया गया।इसके साथ ही ओबीसी समाज के लिए लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई।सीएम धामी ने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा, उत्तराखंड को इस कार्यक्रम के सफलता पूर्ण आयोजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ओबीसी वर्ग के बहुमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।आज ‘राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग’ के माध्यम से ओबीसी भाईयों की चिंता करना, उनके समाज के गौरवमय इतिहास को ध्यान में रखते हुए उनको स्थान दिलाना और उनकी रक्षा करने का काम भाजपा कर रही है।

प्रबुद्धजन सम्मेलन में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा,रानीपुर विधायक आदेश चौहान,उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी,प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,पूर्व कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला रुड़की के अध्यक्ष अनुज सैनी आदि समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *