रुड़की।कल मेथोडिस्ट गर्ल्स पी० जी० कॉलेज रुड़की, द्वारा आयोजित “शिक्षा पर डिजिटल मीडिया का प्रभाव” एक सांस्कृतिक संध्या के रूप में राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेविका श्रीमती मनीषा बत्रा ने प्रतिभाग किया। डिजिटल मीडिया हमारी शिक्षा एवं दैनिक जीवन पर अत्यंत प्रभावशाली है इसके जितने फायदे उतने ही नुकसान भी है आज युवाओं को जरूरत है तो डिजिटल माध्यमों के प्रति जागरूकता होने की और उनका जरूरत के अनुसार प्रयोग की।।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा०हेमा पंत, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनीषा बत्रा, डायरेक्टर मिस जे सिंह,प्रिंसिपल अनीता श्रीवास्तव, मौजूद रहे। इस दौरान छात्राओं ने शोध पत्र प्रस्तुत किए।