रुड़की।रुड़की स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें संकुलों के बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने शुभारंभ किया।
इसमें बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता,सपनों के चित्र,कविता पाठ, कुर्सी दौड़, खो-खो, कबड्डी में शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही विजेता व प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सपनों की उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा, शिक्षा अधिकारी अकांशा राठौर,प्रधानाचार्य,शिक्षक-शिक्षिकाएं,बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।