रुड़की में पटाखा गोदाम में आग,घटनास्थल पर पहुँचे विधायक प्रदीप बत्रा,पीड़ित परिवार से मिल हर संभव मदद देने का एलान।

रुड़की।रुड़की स्थित पंचायती धर्मशाला की के पास पटाखे गोदाम में भीषण अग्निकांड के दृष्टिगत जिलाधिकारी(हरिद्वार), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुड़की के साथ नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा उक्त घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के उपचार में हर संभव मदद किए जाने हेतु सीएमएस एवं सीएमओ को निर्देशित किया।

इस दौरान  विधायक बत्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की जिसमें  मुख्यमंत्री  के द्वारा सभी पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की घोषणा की गई एवं अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए कि वह हर संभव मदद करेंगे व जिलाधिकारी को उक्त घटना की मेजिस्ट्रियल जांच करने हेतु भी कहा गया ।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने पीड़ित परिवारों को  मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु स्वीकृति दी। विधायक बत्रा ने कहा ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि मृतकों को अपने श्री चरणों में स्थान और परिवार जनों के असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

आपको बता दें की आज सुबह रुड़की के मेन बाजार में पटाखे के गोदाम में आग लग गई। पंचायती धर्मशाला के पास यह गोदाम बना हुआ है। आग लगने से बाजार में अफरातफरी की स्थिति बन गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे आग बुझाने में कामयाब हुई। खबर मिलने तक तीन लोग की मृत्यु व दो लोग की स्थिति अभी भी गंभीर बतायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *