रुड़की। रविवार को मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती गणेशपुर पुल के पास उनके स्मारक के समीप मनायी गई। इस दौरान शिवाजी के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर हवन और प्रभात फेरी निकाली गई कार्यक्रम मे बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस समय पूरा देश मुगल शासक औरंगजेब के कुशासन से त्रस्त था और हिन्दू धर्म के साथ उसकी संस्कृति के अस्तित्व पर संकट खड़ा हुआ तब गुर्जर जाति के बैंसला वंश मे जन्मे शिवाजी ने औरंगजेब का अभिमान चूर कर हिन्दू धर्म की रक्षा की और छत्रपति की उपाधि धारण की। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की उनका साहस और सुशासन पर जोर हमें प्रेरित करता है।1630 में जन्मे शिवाजी को उनकी वीरता, सैन्य प्रतिभा और नेतृत्व के लिए जाना जाता है। कहा, मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। उनका साहस और सुशासन पर जोर हमें प्रेरित करता है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने समाज के सामाजिक संगठन की मजबूती, कुरीतियों के निवारण, सामूहिक विवाह, बालिका शिक्षा आदि कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया।