रुड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा के आवास पर नवनियुक्त भाजपा के ज़िला युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कुशाग्र गर्ग,शुभम् सैनी एवं भाजपा ज़िला पश्चिमी मंडल के नवनियुक्त महामंत्री भरत कपूर का स्वागत एवं सम्मान किया गया।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने सबको शुभकामनायें दी साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी को फूल माला पहनाकर बधाई दी।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है सबका साथ, सबका विकास, पार्टी इसी नारे के तहत कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ पार्टी के हर वर्ग को बराबर मिल रहा है।
इस अवसर पर पार्षद चन्द्र प्रकाश बाटा,पार्षद प्रतिनिधि प्रेम रावत,पार्षद नवनीत शर्मा,पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप,रमेश जोशी,टोनी पार्षद,कमल सैनी,मोहित राष्ट्रवादी,तरुण शर्मा,रजत गौतम,एवं अन्य लोग मौजूद रहे।