
रूड़की।आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सिविल लाइन स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ जी का जलाभिषेक कर सब की सुख समृद्धि की कामना की।
सिविल लाइंस शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही आसपास के कांवड़ियों ने भी जलाभिषेक किया।
भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना के साथ बम-बम भोले के जयकारे लगाए। भोले को प्रसन्न करने के लिये बेलपत्र , भांग, धतूरा आदि पूजन सामग्री भगवान को अर्पित की। जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन हुआ।
आपको बता दें हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के त्योहार को काफी खास माना जाता है. महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है. माना जाता है कि महाशिवरात्रि के ही दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और पत्नी पार्वती की पूजा होती हैं. साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.