
रुड़की।रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम अस्पताल में भगवान श्री रामकृष्ण देव की जयंती के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में ऋषिकेश के एम्स अस्पताल से पहुंचे डॉक्टर ने लोगों की जांच की। साथ ही भगवान श्री रामकृष्ण देव की जयंती के अवसर पर अस्पताल परिसर में श्रीराम कथा का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण एवं रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे।ऋषिकेश एम्स डायरेक्टर डा०मीनू सिंह भी मौजूद रहीं।
सचिव स्वामी विश्वेशानंद ने बताया कि भगवान श्री रामकृष्ण देव की जयंती के अवसर पर अस्पताल परिसर में श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है। 12 फरवरी से 20 फरवरी तक दोपहर दो बजे से कथा की जाएगी। साथ ही आज अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में ऋषिकेश एम्स अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की निशुल्क जांच किया जा रहा है। कोई भी नागरिक इस मेले में आकर अपना निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकता है। वहीं अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी स्वामी दयाधिपानन्द ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम संस्था अस्पताल पिछले कई वर्षों से बिना किसी भेदभाव के अपनी चिकित्सा सेवा देता आ रहा है। संस्था नशे को लेकर भी अभियान शुरू करेंगी। साथ ही अभियान के तहत युवाओं को स्वच्छता अभियान से जोड़ेंगे और सप्ताह में एक बार सभी युवा मिलकर श्रमदान करेंगे।