रुड़की।विधानसभा रुड़की के कान्हापुर गांव में धूमधाम से मनाई गई रविदास जयंती, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक प्रदीप बत्रा, बोले संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने बिना भेदभाव के आपसी प्रेमभाव की शिक्षा दी।
विधानसभा क्षेत्र रुड़की के कानहापुर गांव में संत शिरोमणि रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। गांव में रविदास जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। नगर विधायक प्रदीप बत्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान विधायक बत्रा ने कहा कि संत रविदास ने बिना भेदभाव के आपसी प्रेमभाव की शिक्षा दी। संत रविदास का काव्य हमें आडंबर छोड़कर सरल जीवन जीने की प्रेरणा देता है। निर्गुण भक्ति शाखा के महान कवि एवं संत शिरोमणि रैदास (संत रविदास) उन महान पुरुषों में से एक है, जिन्होंने समाज की धारा का रुख मोड़ दिया था। उनके द्वारा गाए दोहों और पदों से आम जनता का उध्दार हुआ। अत्यंत सहृदयी स्वभाव के रैदास को संत कबीर का समकालीन माना जाता है। वो भी कबीर की ही भांति कर्म को ही महत्ता देते थे। जात-पात आदि से कोसो दूर रहते थे और लोगों को भी यही सीख देते थे।इस शुभ अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।