
रुड़की।सांसद खेल महोत्सव का आयोजन गवर्मेंट इंटर कॉलेज,रुड़की में किया जा रहा है.विधायक प्रदीप बत्रा और भाजपा ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने महोत्सव का उद्घाटन किया.कार्यक्रम में ज़िला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष सावित्री मंगला,ज़िला मंत्री प्रवीण सिंधू,मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर,महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रतिमा चौहान आदि मौजूद रहे।
सांसद खेल महोत्सव में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, फुटबाल और 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, गोला फेंक और तवा फेंक का आयोजन किया जा रहा है. खेल के लिए दो अलग अलग वर्ग – अंडर 16 और अंडर 19 रखा गया है. व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी बालक और बालिका रखा गया है.
इस अवसर पर विधायक बत्रा ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का तकरीबन पूरे देश में आयोजन किया जा रहा है. मुझे GIC आने का अवसर मिला है. इसमें बहुत बड़ी आजादी है कि कोई भी खेल आप चुन सकते हो जो हर क्षेत्रों के हिसाब से प्रचलित है, जहां पर क्षेत्र लेवल पर खेले जाते हैं, उन खेलों का चुनाव करके युवा खिलाड़ियों को मंच पर इनवाइट किया जा रहा है.इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा प्रतिभागियों एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।