
रुड़की को मिलेगी साढ़े तीन करोड़ के नए पैदल पुल की सौगात
रुड़की।नए साल में शहर को बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने पीर बाबा कालोनी के पास नए पैदल पुल का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। 80 मीटर लंबे इस पैदल पुल के निर्माण में तीन करोड़ 94 लाख रुपये का खर्च आएगा।
वर्ष 2019 से नगर विधायक प्रदीप बत्रा रुड़की के गंगनहर पर दो पुलों के निर्माण के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने राजकीय सिंचाई उद्योगशाला, पीर बाबा कालोनी के पास पुल के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। उप्र सिंचाई विभाग ने राजकीय उद्योगशाला के पुल के प्रस्ताव को तो निरस्त कर दिया था। वहीं पीर बाबा कालोनी के पुल पर भी अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया था। 2019 में जब उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रुड़की आए थे, तब भी नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने उनके समक्ष पुल के मामले को रखा था। इस पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया था । इसी बीच पुराने प्रस्ताव को शासन ने भी ठंडे बस्ते में डाल दिया था इसके बाद नए सिरे से पैदल पुल के प्रस्ताव को तैयार किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने भी पैदल पुल को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग मुख्य अभियंता अशोक कुमार ने 22 दिसंबर 2022 को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पुल के प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति के लिए भेज दिया है। मुख्यअभियंता अशोक कुमार ने शासन को बताया कि पीर बाबा कालोनी को रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाले इस पुल की लंबाई 80 मीटर की होगी और इसको बनाने में तीन करोड़ 94 लाख रुपये खर्च होंगे। माना जा रहा है कि जल्द ही पुल को स्वीकृति मिल जाएगी। बड़ी आबादी को मिलेगा लाभः इस पुल के बनने से शहर की 50 से अधिक कालोनियों और 50 से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा। पैदल पुल से कांवड़ पटरी से रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में मात्र पांच मिनट लगेंगे। करीब 200 मीटर की दूरी पर रेलवे स्टेशन है। वर्तमान में रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए करीब साढ़े तीन किमी की दूरी तय करनी पड़ती है।
source:jagran