
रुड़की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिविल लाईनस स्थित नगर पंचायत सभागार में शोक सभा का आयोजन किया। उन्होंने हीरा बेन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रख शोक जताया।विधायक बत्रा ने कहा है कि माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।
हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं।माननीय प्रधानमंत्री जी की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूँ।ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी,विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा ज़िलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,प्रवीण सिंधु,ब्रिजेश त्यागी,सुशील त्यागी,सावित्री मंगला,संजय त्यागी,बृजमोहन सैनी,अनिल शर्मा,प्रधुमान पोसवाल,अजय सिंघल,सभी पार्षदगण व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।