कोरोना को लेकर विधायक प्रदीप बत्रा ने सिवल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण।ख़ामियाँ पाये जाने पर सीएमएस को लगायी फटकार, व्यवस्था बेहतर बनाने के दिये निर्देश।

रुड़की।आज दिनांक 30 दिसंबर 2022 को  विधायक  प्रदीप बत्रा  के द्वारा राजकीय संयुक्त चिकित्सालय/ उप जिला चिकित्सालय रुड़की का औचक निरीक्षण किया गया। कोरोनावायरस की बढ़त को देखते हुए विधायक  प्रदीप बत्रा  के द्वारा कोरोना वार्ड में ऑक्सीजन, वैक्सिनशन , कोविड़ जांच ओर कोरोना से पूर्व सभी तैयारियों, उपकरणों की उचित उपलब्धता को देखा, जिसमे अनेको खामियों को पाया गया उनके द्वारा मौके पर ही सी एम एस डा० संजय कंसल को फटकार लगाई और तत्काल सभी प्रकार की तैयारियों को पूर्ण करने को कहा।औचक निरीक्षण में क़रीब दस डॉक्टर अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित पाये गये जिसपर उन सभी से स्पष्टीकरण माँगा गया और एक दिन का वेतन काटने के विधायक बत्रा द्वारा निर्देशित किया गया।  इसके अतिरिक्त  विधायक प्रदीप बत्रा  के द्वारा अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों से वार्ता कर फीडबैक लिया गया तथा ओपीडी एवं जनरल वार्ड में जाकर अनेकों मरीजों से अस्पताल परिसर में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर तत्काल उनका निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *