रुड़की।दिनांक 25 दिसंबर 2022 को विजया अग्रवाल मेमोरियल मैथमेटिक्स ओलंपियाड का आयोजन 2 साल के अंतराल के बाद 2022 में पांचवी बार किया गया 2022 23 भारतीय महिला वैज्ञानिक संघ का स्वर्ण जयंती वर्ष है और विजय अग्रवाल मेमोरियल मैथमेटिक्स ओलंपियाड एक राष्ट्रीय कार्यक्रम भारतीय महिला वैज्ञानिक संघ स्वर्ण जयंती समारोह इसी का एक हिस्सा है इस अवसर पर प्रोफेसर विजय अग्रवाल की याद में किया जाता है जो भारतीय महिला वैज्ञानिक संघ के संस्थापक सदस्यों में से एक है रुड़की के 21 स्कूलों में लगभग 11 से हरिद्वार में 15 स्कूलों के 700 और मुंबई के 6 स्कूलों के 470 छात्रों ने भाग लिया यह परीक्षा 27 नवंबर 2022 को रुड़की हरिद्वार और मुंबई में एक साथ आयोजित किया गया ।
जिसका परिणाम भी कुछ दिन बाद आ गया और इसमें उत्तर इन छात्र-छात्राओं को 25 दिसंबर 2022 को विजय अग्रवाल मेमोरियल मेथाडिस्ट ओलंपियाड के पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया पुरस्कार जैव प्रौद्योगिकी औद्योगिक विभाग आईआईटी रुड़की के सभागार में आयोजित किया गया इसमें छठवीं से 9 वीं कक्षा के प्रति भागों को 6 राष्ट्रीय पुरस्कार पदक के साथ प्रमाण पत्र सहित कुल 36 नगद पुरस्कार प्रदान किए गए इस अवसर पर शहर की जानी-मानी समाज सेविका श्रीमती मनीषा बत्रा पत्नी श्री प्रदीप बत्रा विधायक रुड़की मुख्य अतिथि रही और श्रीमती मनीषा बत्रा ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी उन्होंने कार्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए IWSA प्रतिबद्धता की सराहना की उन्होंने यह भी कहा कि VAMMO की सफलता में प्रति भाग लेने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्य और सामान्य वर्ग को किस समर्थन के बिना यह संभव नहीं थाइस अवसर पर डॉ विजय अग्रवाल के पुत्र श्री राघवेंद्र अग्रवाल और शैलेंद्र अग्रवाल विशेष आमंत्रित सदस्य थे संयोजक श्रीमती नेता मित्तल ने गणमान्य लोगों का स्वागत किया इस कार्यक्रम में श्रीमती नीता मित्तल डॉक्टर इंदु मल्होत्रा डॉक्टर रमा मेहता श्रीमती किरण होंडा श्रीमती मनिका सारस्वत श्रीमती आशा चंद्रा डॉ निधि डॉ शिल्पी श्रीमती शासकीय और अन्य सदस्य ने पुरस्कार समारोह में आयोजन किया।