रुड़की। आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर ख़ंजरपुर रुड़की में नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।विधायक बत्रा ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जन नेता थे वे एक ऐसे महान वक्ता थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग प्यार और आदर करते थे। श्री वाजपेयी सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं में शामिल हैं। उनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था। अटल जी उत्तराखण्ड राज्य के प्रणेता हैं, उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि इसके विकास के लिए आधार भी तैयार किया।इस अवसर पर बीजेपी रुड़की के सभी पदाधिकारी,नेता व सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।