पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया। विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा आसफ़नगर में जनसेवा कैम्प का हुआ आयोजन।

रुड़की।आज दिनांक 25 दिसंबर 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस के मौके पर  विधायक प्रदीप बत्रा  के द्वारा जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने के क्रम में वार्ड नंबर 133 खंजरपुर में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभा किया एवं सुशासन दिवस के मौके पर ग्राम आसफ़गनगर में एक चौपाल का आयोजन किया जिसमें क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका संबंधित विभागों से तत्काल निस्तारण कराया।

इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा  पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके बारे में लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर चौपाल में सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याओं को  विधायक बत्रा के माध्यम से संबंधित विभाग से निस्तारण कराया उस प्रोग्राम में ही कोतवाल मंगलौर मनोज मेनवाल  के द्वारा सैकड़ों लोगों को उत्तराखंड पुलिस एप के माध्यम से गोरा शक्ति आपके बारे में महिलाओं एवं लोगों को जागरूक किया इस मौके पर मुख्य नगर आयुक्त एवं एसडीएम विजयनाथ शुक्ला के साथ निगम के अन्य अधिकारियों सहित, खाद्य पूर्ति निरीक्षक, सहायक समाज कल्याण अधिकारी नारसन, अधिशासी अभियंता विधुत विभाग एवं अन्य विभागों के अनेकों कई कर्मचारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना एवं उसका मौके पर निस्तारण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *