रुड़की।श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। पहले दिन इंडोर के साथ ही आउटडोर प्रतियोगिताएं भी हुई। वहीं छात्राओं के बीच हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
गुरुवार को श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ओर से नेहरू स्टेडियम में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज किया गया। इसकी शुरुआत नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। महाविद्यालय के प्रबंधक सौरभ भूषण शर्मा ने छात्राओं को टीम भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। विधायक बत्रा ने कहा कि मोदी सरकार में कन्याओं को प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजना चल रहीं हैं जैसे खेलेगा इंडिया तभी तो भढ़ेगा इंडिया,खेलेगा भारत तभी तो खिलेगा भारत नामक अनेक योजनायें आज युवा पीढ़ियो को प्रेरित कर रही हैं। क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन चार सौ मीटर, दो सौ मीटर, शॉटपुट, स्लो साइक्लिंग, रस्साकसी, कैरम बोर्ड और शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जा रहीं हैं। इस मौके पर समन्वयक डॉ. अनुपमा गर्ग, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. किरन बाला, डा०भारती शर्मा,अंजलि प्रसाद, पल्लवी सिंह, डॉ. अलका आर्य, डॉ. कामना जैन, डॅा. अर्चना चौहान, डॉ. सीमा राय, डॉ. शालिनी वर्मा, शैली सिघल, डॉ. पारुल, डॉ. ज्योतिका, डॉ. उमा रानी, डॉ. अंजु शर्मा आदि उपस्थित रहे।