देहरादून। आज रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने नियम 300 के अंतर्गत सूचना एंव वक्तव्य की माँग करते हुए विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल गंगनहर के दोनो ओर सोलानी पार्क से गणेशपुल तक रेलिंग, कैनाल साईड ब्यूटिफिकेशन, व इसे वॉटर स्पोटर्स एंव पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु डी०पी०आर० बनाकर जल्द कार्य प्रारम्भ करने सम्बन्ध में विधानसभा सत्र में प्रश्न पूछा व मुद्दा उठाया।
विधायक बत्रा ने कहा की मा0 मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल गंगनहर के दोनो ओर सोलानी पार्क से गणेशपुल तक रेलिंग, कैनाल साईड ब्यूटिफिकेशन, व इसे वॉटर स्पोटर्स एंव पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना अति आवश्यक है। जिसकी डी०पी०आर० बनकर जल्द से जल्द अग्रिम कार्य प्रारम्भ किया जाना बहुत आवश्यक है।उन्होंने कहा, उक्त कार्य को कराने हेतु सम्बधित से तत्काल इसकी डी०पी०आर० बनाकर अग्रिम कार्य प्रारम्भ कराने की कृपा करें।