रुड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की में त्यागी डेयरी के नज़दीक खुले नये प्रतिष्ठान डीएनडी का उद्घाटन किया। यह प्रतिष्ठान सेहतमंद खाना परोसने के लिए जाना जाता है। डीएनडी की पूरे देश भर में अनेक जगह कई फ्रैंचाइज़ भी हैं।प्रतिष्ठान के स्वामी विषू शर्मा, संजय शर्मा ने बताया की रुड़की शहर में पहली बार एक हेल्थी फ़ूड का ऑप्शन लेके आये हैं हम जिसमे स्वाद भी है और सेहत भी। उन्होंने बताया वेज और नॉन वेज दोनों प्रकार के ऑप्शन है हमारे पास।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने विषु शर्मा को बधाई दी और कहा की अब जिम जाने वाले लोगों को और युवा पीढ़ी जो की अपनी सेहत का विशेष ख़याल रखती है अब उन्हें एक ऐसी जगह मिल गई है जहाँ सेहत के साथ स्वाद भी है।