पुलिस द्वारा हटाई गई फलों की ठेलियां।पीड़ित रेहड़ी वाले पहुँचे विधायक प्रदीप बत्रा के पास। विधायक बत्रा ने किया समाधान।

रुड़की।कल पुलिस द्वारा रेहड़ी पटरी वालों पे कार्यवाही करते हाई उन्हें उनके स्थान से हटा दिया गया था जिससे उनके रोजगार पर संकट पैदा हो गया था। जिसके बाद रेहड़ी वाले विधायक प्रदीप बत्रा के पास अपनी गुहार लेके पहुँचे।

आज इसी संबंध में सभी रेहड़ी वाले विधायक प्रदीप बत्रा ने सेवा केंद्र पर पहुँचे और समाधान की अपील की जिसके तत्पश्चात् विधायक प्रदीप बत्रा ने सम्बंधित अधिकारियो से वार्तालाब कर रेहड़ी वालों को अनुशासित तोर पर अपनी अपनी फलों की रेहड़ी वापस लगाने की राहत मिल गई,एवं साथ ही जनता को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका आश्वासन भी दिया।इससे खुश सभी रेहड़ी वालों ने प्रदीप बत्रा ज़िंदाबाद के नारे लगाये और उनका शुक्रिया किया।

इस अवसर पर इकराम,शेरू,शालू, कदीर,शमसाद,अली,अमरजीत, काली, कुर्बान, शहनवाज, फिरोज, नसीम, सोहराज, अरशद, रामकुमार,राकेश, शाहिद, अब्दुला, मोहत्रम, शरीक, फ्रमान, अहसान, सोनू, हसीन, शाहजेब, कफील, फरमान, वसीम, अमजद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *