रुड़की।आज रुड़की केंट स्थित मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में दो दिवसीय राज्य विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान प्रदर्शनी,विज्ञान मेला,विज्ञान ड्रामा विषय पर मॉडल प्रदर्शित कर रखे हैं। स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और शिक्षक मॉडल देखने पहुंचे।
जूनियर वर्ग कक्षा छह से आठ तक के वर्ग में बाल वैज्ञानिकों ने जीवन की चुनौतियां के लिए वैज्ञानिक समाधान मुख्य विषय के अंतर्गत प्रोद्योगिकी एव खिलौने,विज्ञान,प्रोद्योगिकी,एव अभियांत्रिकी,मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान एव प्रोद्योगिकी के मॉडल और चार्ट भी प्रदर्शित किए हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तोर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,विशिष्ट अतिथि केके गुप्ता(मुख्य शिक्षा अधिकारी,हरिद्वार),नरेश कुमार हलदियानी,एसपी सेमवाल,श्रीमती अकांशा राठौर मौजूद रहे।