उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि
मुज़फ़रनगर।आज उत्तराखंड के 22वें राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर शहीद स्मारक स्थल में राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड राज्य के निर्माण में अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीद आंदोलनकारियों को नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित की गई। स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।आज सांय 4:00 बजे विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यलय, रुड़की से कार्यक्रम स्थल शहीद स्मारक, रामपुर तिराहा – मुजफ्फरनगर के लिए प्रस्थान किया गया।इस अवसर पर मोमबत्ती व दीप जलाकर और नमन कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित की गई।नगर विधायक बत्रा ने कहा की उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला।
शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना है, जिससे कि राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का समग्र विकास किया जा सके।आपको बता दें की मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे गोलीकांड में 7 राज्यों के आंदोलनकारी शहीद हो गए थे.विधायक बत्रा ने कहा, शहीदों के बदौलत ही उत्तराखंड पर्वतीय राज्य के तौर पर जाना जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने के लिए हर संभव काम कर रही है.
आपको बता दें कि अलग राज्य की मांग को लेकर पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों ने आंदोलन शुरू किया था. इसके लिए 1 अक्टूबर साल 1994 की रात को दिल्ली की तरफ कूच कर रहे सैकड़ों आंदोलनकारियों को तत्कालीन मुलायम सिंह यादव की सरकार में प्रशासन ने रामपुर तिराहा पर रोक लिया था.
इसके बाद आंदोलनकारियों पर बर्बरता की गई. आंदोलनकारियों पर गोली चलाई गई. इस गोलीकांड में 7 आंदोलनकारियों की मौत हो गयी, जबकि 15 से ज्यादा घायल हुए थे. इस दौरान लापता हुए तीन लोगों को भी शहीद का दर्जा दिया गया.
मामले को लेकर कई केस न्यायालय में विचाराधीन हैं. रामपुर तिराहे पर शहीदों की याद में स्मारक बनाया गया. यहां हर साल दो अक्टूबर को श्रद्धांजलि कार्यक्रम होता है.
इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा,पार्षद विवेक चौधरी,पार्षद प्रतिनिधि संजीव तोमर,पार्षद प्रतिनिधि रमेश जोशी,प्रतिभा चौहान,अनीस,नफ़ीस,अनुराग सिंघल, हरेंद्र शर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर श्री कपिल शर्मा विशाल , प्रभारी शहीद स्मारक रामपुर तिराहा श्री शुभम शर्मा , पार्षद विवेक चौधरी, रमेश जोशी, नवीन गुलाटी, संजीव , सुबोध चौधरी , मुकेश अग्रवाल, प्रभात चौधरी, सुनील धीमान , संजीत , नीटू बाबा सहित रामपुर तिराहा गांव से सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।आदि मौजूद रहे।