रुड़की।आज उत्तराखंड का 22 वा राज्य स्थापना दिवस है।राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहर से लेके गाँव तक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।बुधवार को भाजपा पश्चिमी मंडल की ओर से राज्य स्थापना दिवस मनाया गया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में तेजी से विकास कराया जा रहा है।
उन्होने कहा कि धामी सरकार की नीतियों का हर गरीब को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है।हमिलाप धर्मशाला में भी राज्य स्थापना दिवस मनाया गया।वहीं अशोक नगर में श्रीमति नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति एव अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति की ओर से राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक एवं रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा मुख्य अतिथि रहे।इस अवसर पर सांसद निशंक ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना है, जिससे कि राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का समग्र विकास किया जा सके।
इस अवसर पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक प्रदीप बत्रा,ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,ज़िला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंधू,प्रधूमन पोसवाल,आदेश सैनी,रविंदर पनियाला,हर्ष प्रकाश काला,ललित मोहन अग्रवाल व अन्य नेता मौजूद रहे।