हरिद्वार।हरिद्वार के भल्ला कॉलेज ग्राउंड में मंगलवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। डीएम विनय शंकर पांडेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह उर्फ चौ. राजेन्द्र और उपाध्यक्ष अमित चौहान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई।